parallax background

Shrimati Chandrawal Gupta College

श्रीमती चन्द्रावल गुप्ता महिला शिक्षक - प्रशिक्षण महाविद्यालय, आबूरोड

(बी.एड, 200 सीटें 4 यूनिट)

आबूरोड महाविद्यालय की स्थापना सन् 2006 में हुई | महाविद्यालय को प्रारम्भ में राज्य सरकार एवं NCTE द्वारा 100 सीटें मिली। प्रारम्भ से महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलका जैन के कुशल प्रशासन, अनुशासन एवं नेतृत्व के कारण व प्राचार्या की देन के कारण महाविद्यालय दिन-प्रतिदिन विकसित होता गया।

परिणाम स्वरूप प्रथम वर्ष के वार्षिक समारोह में ही मोहनलाल सुखाडिया विष्वविद्यालय उदयपुर के उपकुलपति डॉ. बी.एल चौधरी ने अपने उदबोधन व अपनी मन की बात में यह स्पष्ट किया कि


"मैंने अपने कार्यकाल में अनेक बी.एड महाविद्यालयों का अवलोकन किया और उदयपुर स्थित विद्या भवन के पश्चात इस महाविद्यालय उसके समकक्ष देखने को मिला, जो अपने आप में अनुकरणीय संस्था है। मैं इस संस्था के दिन-प्रतिदिन विकास की कामना करता हुँ।"

महाविद्यालय अल्पअवधि में ही सत्र 2008-09 में 100 सीटों से बढकर 200 सीटों में क्रमोन्नत हुआ। तब से आजतक महाविद्यालय का निरंतर विकास हो रहा हैं।

महाविद्यालय परिवार की लगन, कठिन परिश्रम व प्राचार्या के नेतृत्व से महाविद्यालय को सत्र 2012-13 में राष्ट्रीय स्तर मूल्याकंन एवं प्रत्यापन समिति ( NAAC) द्वारा 'B' ग्रेड प्राप्त हुई। इस उपलब्धी पर मुख्य ट्रस्टी ने महाविद्यालय परिवार की भूरी-भूरी प्रषंसा की।

महाविद्यालय की उन्नति व सुषासन को देखते हुए मोहनलाल सुखाडिया विष्वविद्यालय उदयपुर ने अपने स्तर पर परीक्षा उप केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा होने वाली परिक्षाओं के लिए चयन किया गया।


Read More

  • 2006

    श्रीमती चन्द्रावल गुप्ता महिला शिक्षक - प्रशिक्षण महाविद्यालय, आबूरोड(डी.एल.ई.डी, 50 सीटें 1 यूनिट)
  • 2007-08

    सत्र 2007-08 में राज्य सरकार व NCTE द्वारा द्वि-वर्षीय पाठ्यक्रम में महाविद्यालय को 50 सीटों की एक युनिट आवंटित हुई , जो अनवरत चालू है।
  • 2010

    श्रीमती भूरी देवी छात्रावास आबूरोड (150 सीटें )
    संस्था ने महाविद्यालय परिसर में छात्राअध्यापिकाओं के लिए छात्रावास की आवासीय सुविधा उपल्ब्ध करवा रखी है यह छात्रावास महिलाओं के लिए है, इसमें लगभग 40 अटैच कमरें है जिसमे 150 छात्राअध्यापिकाओं के रहनें की व्यवस्था है। छात्रावास में भोजन, डाईनिंग हाल, किचन हाल, स्टोर रूम, कॉमन टायलेट, फर्निचर,R.O. Water गरम पानी, रोषनी एवं सफाई की समुचित व्यवस्था है। छात्रावास में महिला वार्डन एवं सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था है जिसके तहत दिन रात सुरक्षा कर्मचारी नियुक्त किये गये है।