Dr. Alka jain

Principal
Shrimati Chandrawal Gupta Mahila Shikshak-Prashikshak Sansthan


शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करते हुए 20 वर्षो के अनुभव ने यह सिद्ध कर दिया की यदि पूरे मनोयोग से कार्य किया जाए तो वह दक्षता प्राप्त कर लेता है। ज्ञान और शिक्षा प्रशिक्षण से और परिष्कृत हो जाती है। अतः जब मुझे इस संस्था के माध्यम से यह अवसर मिला तो मैंने पूरी निष्ढा, कर्तव्य एवं सम्पर्ण से इस क्षेत्र में कार्य करने का बीडा उठाया।

मैं मुख्य ट्रस्टी महोदय एवं ट्रस्टी परिवार की आभारी हूँ जिन्होने मुझे कार्य करने की पूर्ण स्वतंत्रता प्रदान कर इस संस्था के विेकास मे अपना सहयोग प्रदान करने का अवसर दिया तथा अपने विवेक एवं नेतृत्व से व महाविद्यालय परिवार के सहयोग एक सुशासित, व्यवस्थित एवं अनुशासित संस्था बनाने का श्रेय मिला। अपनी योग्यता, आकांक्षा एवं बुद्धिमत्ता से इस संस्था के विकास की जो भी योजना बनाई उसे मुख्य ट्रस्टी महोदय ने हकीकत का स्वरूप प्रदान कर संस्था को ऊचाईयों तक पहुँचाया।

मै सदैव इस संस्था के विकास एवं प्रगति के लिए ईष्वर से प्रर्थना करती हूँ। मुझे विश्वास है कि भविष्य में यह संस्था महिला शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं रोजगारोन्मुख शिक्षा के क्षेत्र मे अग्रसर रहते हुए विद्यार्थीयों के लिए शिक्षा और स्वावलम्बन के क्षेेत्र में अग्रणी रहेगी।

’’शिक्षा का जीवन में उतना ही महत्व है जितना अंधेरे मे रोशनी का,प्यास में पानी का और भूख में भोजन का’’।